नई दिल्ली। इंटरनेशनल वूमेंस डे के अवसर पर भारत की महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। उनके इस कदम से घरेलू महिलाओं को लाभ मिलेगा। पीएम ने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए की है। नारी शक्ति को नमन करते हुए उन्होंने देश की हर वर्ग की महिलाओं को इस तोहफे से नवाजा है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियों शेयर करते हुए लिखा, " अब बारी है तेरी उड़ान की, तू बेटी हिंदुस्तान की"

"आर्थिक बोझ कम करने के साथ पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बल"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, " महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थितक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा। जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।"

पीएम ने कहा, "हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई के लिए काम करना"
पीएम मोदी ने कहा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई की दिशा में काम करते रहना है। जिससे हम एक स्वस्थ, सुंदर और अलौकिक पर्यावरण को तैयार करना सुनिश्चित कर सकें। यह देश की महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन को आसान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई की दिशा में काम करते रहना है। इससे हम एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन को आसान करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।

नारी शक्ती की ताकत और साहस को पीएम मोदी ने किया सलाम
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर इंटरनेशनल वूमेंस डे पर की शुभकामनाएं दी। लिखा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं! हम नारी शक्ति की ताकत और साहस को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं। हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले दशक में यही हमारी उपलब्धियों में भी साफ झलकता है।

उज्ज्वला योजना के तहत साल भर में दिए जाते हैं 3 सिलेंडर फ्री
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने इससे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश भर में 14.17 करोड़ मुफ्त एलपीजी सिलेंडर बांटा है। इस संबंध में राज्यसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक पीएमयूवाई लाभार्थियों को 3 फ्री सिलेंडर दिए गए हैं। इस योजना के तहत देशभर में 14.17 करोड़ मुफ्त सिलेंडर बांटे जा चुके हैं। अभी इस योजना को और विस्तारित किए जाने के लिए भी हमारी सरकार कृतसंकल्प है। ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। 

ये भी पढ़ें....

Ex MP Dhananjay Singh: कभी पुलिस ने जिसका कर दिया था एनकाउंटर, 3 शादियां, 45 एफआईआर, बाहुबली का ऐसा रहा सफर