नई दिल्ली।  दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हाल बेहाल है। राज्य के सरकारी और निजी अस्पताल मरीजों से पटे पड़े हैं औ राज्य में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं और रिकार्ड बना रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से , 65 लोगों की मौत हो गई है जबकि राज्य में कोरोना के 2877 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है।


देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2877 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 49979 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में  21341 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से  65 मरीजों की मौत होने बाद मृतकों की कुल संख्या 1969 हो गई है।

दिल्ली में तमाम दावों के बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर एक बार रिकॉर्ड तोड़ा है और राज्य में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 2877 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं  24 घंटे में 65 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राज्य में कोरोना के नए मामले दर्ज होने के बाद कुल मामलों की संख्या  49979 तक पहुंच गई है। जबकि अब तक 1969 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं केन्द्र सरकार के दखल के बाद दिल्ली में कोरोनावायरस टेस्टिंग की दरों को कम कर दिया गया है। राज्य में अब कोरोना टेस्टिंग 24 सौ रुपये में होगी। जबकि पहले इसके लिए 45 सौ रुपये खर्च करने पड़ते थे। 

देश में कोरोना संक्रमण से 12237 लोगों की मौत

देश में भी कोरोना वायरस के कारण अब तक 12237 लोगों की मौत हुई है।  वहीं देश में  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आए हैं और वहीं, 334 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। देश में कोरोना के नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,66,946 हो चुकी है।