नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 4 मार्च को डीटीसी बस के एक कंडक्टर ने अपनी सरकारी टीचर पत्नी को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। आरोपी कंडक्टर हत्या को हादसा साबित करने के लिए गैस पाइपलाइन में रिसाव कर दिया था। इस सनसनीखेज घटना कि गवाह दंपत्ति की वह 12 साल की बेटी बनी जो घटना के वक्त घर में मौजूद थी।

14 साल पहले हुई थी ज्योति राजवीर की शादी
दिल्ली के बेगमपुर अंतर्गत कंझावला निवासी ज्योति और झज्जर के रहने वाले राजवीर की शादी वर्ष 2009 में धूमधाम से हुई थी। शादी के 2 साल बाद ही ज्योति एमसीडी स्कूल में सरकारी टीचर हो गई थी। राजवीर और ज्योति जैननगर स्थित मकान में रहता था। 

पोलियोग्रस्त थी ज्योति
भाई आशीष के अनुसार ज्योति पोलियोग्रस्त थी। राजवीर डीटीसी में कंडक्टर के पद पर कार्यरत है। इस दंपति की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी अविका 12 साल की और दूसरी अंशु डेढ़ साल की है। शादी के कुछ दिन बाद तक राजवीर ने नौकरी की, लेकिन जब ज्योति की नौकरी लग गई तो वह खुद की नौकरी करने में आनाकानी करने लगा। उसने काम पर जाना ही लगभग बंद कर दिया था। ज्योति का एटीएम कार्ड ले लिया था।

आए दिन पत्नी, बेटियों को पीटता था राजवीर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक भाई आशीष ने जो बयान दिया है, उसमें बताया कि राजवीर अक्सर ज्योति और बेटियों की पिटाई करता था। वह चाहता था कि ज्योति के नाम जो संपत्ति है, वह ज्योति उसके नाम कर दे। उसने ज्योति को उसके मायके वालों के सामने ही पिछले गुरुवार को जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे वह डरी हुई थी।

मां को बचाने में दोनों बेटियां भी झुलसी
पुलिस के मुताबिक 4 मार्च को राजवीर ने ज्योति पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। पोलियो ग्रस्त ज्योति भाग नहीं पाई और लपटों में घिर गई। उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे से दोनों बेटियां अविका और अंशु भी दौड़ी। जिससे वह दोनों भी लपटों की वजह से झुलस गई। आग की चपेट में आने से राजवीर भी 40 प्रतिशत तक झुलस गया है। झुलसने के बाद वह भागकर बाहर आया और लोगो को बताया कि गैस पाइप लाइन लीकेज से आग लग गई है।

हत्या को हादसा बनाने के लिए पति ने खुद को भी जलाया
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने सभी को महाराज अग्रसेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया। दोनों बेटियां खतरे से बाहर हैं, लेकिन इलाज चल रहा है। राजवीर भी इलाजरत है। 12 वर्षीय बेटी अविका ने पुलिस को बताया कि उसके पापा राजवीर ने ही मम्मी पर केरोसिन तेल डालकर जला दिया है। जांच में लगी पुलिस को या भी शक है कि राजवीर ने हत्या को हादसा करार देने के लिए जानबूझकर खुद को भी जलाया है।

ये भी पढ़ें....

Delhi News: सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला, नोट के बदले वोट प्रकरण में सांसदों -विधायको को छूट देने से इनकार