नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गार्गी कॉलेज में पिछले दिनों छेड़छाड़ की घटना में दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हौज खास पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 452, 354, 509, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें जांच कर रही हैं और अभी तक कई लोगों के साथ पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन इस मामले में आज ये पहली गिरफ्तारी है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहली बार दस लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि इस मामले में कई संदिग्धों की पहचान की गई है। दिल्ली पुलिस ने इन दस आरोपियों के खिलाफ हौज खास पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 452, 354, 509, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 वहीं दिल्ली पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच के लिए 11 टीमों का गठन किया है। जो कालेज के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर हुलिया तैयार कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस की टीम एनसीआई में कई जगहों पर दबिश दे चुकी हैं। लेकिन पहली बार इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते दिल्ली के गार्गी कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान बाहरी लोगों ने घुसकर छात्राओं के साछ छेड़छाड़ की थी।

जिसके बाद ये मामला संसद में भी उछला था। इसके लिए दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार के बीच  आरोप प्रत्यारोप के दौर भी चले थे। लेकिन बाद में कॉलेज प्रशासन की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि छात्राओं को आरोप था कि मौके पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद किसी ने बाहरी छात्रों और लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की थी। वहीं छात्राएं कालेज की प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग कर रही है। जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी तरफ से भी जांच के आदेश दिए हैं।