दिल्ली के द्वारका इलाके से पुलिस ने छह अफ्रीकी नागरिकों को नाराज भीड़ के चंगुल से बचाया। भीड़ इन लोगों पर आदमखोर होने का इल्जाम लगाकर उनकी पिटाई कर रही थी। यह घटना गुरुवार रात की है।
दिल्ली में नाराज लोगों भीड़ ने छह अफ्रीकी नागरिकों पर आदमखोर होने का इल्जाम लगाते हुए हमला कर दिया। इन लोगों में तंजानिया की चार महिलाएं और नाइजीरिया के दो पुरुष हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन छहो ने पहले 15 साल के एक बच्चे का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या करके उसका मांस खा रहे थे।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से इन विदेशियों को भीड़ के चंगुल से बचाया।
Delhi police: Four Tanzanian and 2 two Nigerian nationals were rescued last night from Kakrola area under Dwarka north police station limits. Police had received multiple calls against them including one that alleged that they have abducted a child.
— ANI (@ANI) 23 नवंबर 2018
यह घटना द्वारका के ककरौला गांव की है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम 6 से 7 बजे के बीच पीसीआर को कॉल करके बताया गया कि कुछ लोगों का अफ्रीकी मूल की महिला के साथ झगड़ा हो रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुचीं तो देखा कि एक घर के बाहर करीब 200 लोगों की भीड़ है।
पुलिस ने घर से तंजानिया की रहने वाली 2 महिलाओं आसिफा और रिजीकी भीड़ के चंगुल से बचाया। पुलिस के पास एक स्थानीय महिला ने यह भी शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बच्चा नाइजीरिया के रहने वाले लोगों ने अगवा कर लिया है। लेकिन बाद में पुलिस जांच में पता चला कि उस बच्चे का अपहरण हुआ ही नहीं है।
अफवाह यह फैलाई गई थी कि इन अफ्रीकी नागरिकों ने कथित रुप से अगवा किए हुए बच्चे की हत्या कर दी है और उसका मांस पका कर खा रहे हैं। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों की भीड़ ने उग्र होकर इन सभी पर हमला कर दिया।
पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
Last Updated Nov 23, 2018, 5:12 PM IST