नयी दिल्ली— इस सीजन में डेंगू के अब तक 340 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। निगम की तरफ से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 70 फीसद अकेले सितंबर के महीने में ही दर्ज किये गए हैं। 

डेंगू के 100 नए मामले महज बीते एक हफ्ते के दौरान दर्ज किए गए। 

इसमें कहा गया कि इस सीजन में 22 सितंबर तक मलेरिया के 256 और चिकनगुनिया के 68 मामले दर्ज किये गए हैं। 


इस साल सामने आए डेंगू के 343 मामलों में से 236 मामले सिर्फ सितंबर के 22 दिनों में ही दर्ज हुए हैं। इसके अलावा अगस्त में 58, जुलाई में 19, जून में आठ, मई में 10, अप्रैल में दो, मार्च में एक, फरवरी में तीन और जनवरी में छह मामले दर्ज किये गए थे।