सांसद किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से बीजेपी के टिकट पर विधायकी लड़ने मैदान में उतरे हैं। राजस्थान की एक महिला नेता ने मानहानि का नोटिस भेजकर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मीडिया के सामने जवाब देने के लिए कहा है। ये महिला नेता डॉक्टर स्पर्धा चौधरी हैं, जो आरएलपी पार्टी की नेता हैं और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।
जयपुर। सांसद किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से बीजेपी के टिकट पर विधायकी लड़ने मैदान में उतरे हैं। राजस्थान की एक महिला नेता ने मानहानि का नोटिस भेजकर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मीडिया के सामने जवाब देने के लिए कहा है। ये महिला नेता डॉक्टर स्पर्धा चौधरी हैं, जो आरएलपी पार्टी की नेता हैं और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। हनुमान बेनीवाल जल्द ही उन्हें टिकट देन का ऐलान कर सकते हैं। पहले कांग्रेस और फिर आरएलपी से जुड़ीं। जहां उन्हें महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया था।
किरोड़ी लाल मीणा ने स्पर्धा चौधरी पर लगाए थे गंभीर आरोप
दरअसल, पिछले दिनों सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने स्पर्धा चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसके बाद ईडी ने उनके ठीकानों पर छापा भी मारा था। हांलाकि इडी की कार्रवाई में क्या मिला? आज तक यह पता नहीं चल सका है। किरोड़ी लाल ने स्पर्धा चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पास पेपर लीक मामलों से जुड़ी हुई कई अहम जानकारिया हैं। यदि ये जानकारियां सरकार तक पहुंची तो कई नेताओं की कुर्सियां खतरें में पड़ जाएंगी।
मानहानि का नोटिस शेयर करते हुए मांगा जवाब
अब स्पर्धा चौधरी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर कहा है कि जिस तरह आपने मीडिया के सामने मेरे पर झूठे आरोप लगाए। उसी तरह मानहानि के नोटिस का जवाब भी मीडिया के सामने ही दीजिए। तीन पेज का मानहानि नोटिस एक्स पर शेयर करते हुए स्पर्धा ने लिखा है कि महिला के चरित्र, राजनीतिक और सामाजिक प्रतिष्ठा पर अपनी प्रौढ़ राजनीति चमकाने की मंशा से बिना सबूतों के किया गया सार्वजनिक प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक अन्य मैसेज में सांसद मीणा पर तंज कसते हुए लिखा है कि हवा के तीर हवा हुए...अब सच का सामना कीजिए डॉक्टर किरोड़ी लाल। बहरहाल, अभी तक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने चुप्पी साध रखी है।
ये भी पढें-कौन हैं अरबपति अरविंद पोद्दार? जिनका मुकेश अंबानी परिवार से है ये रिश्ता...
Last Updated Oct 23, 2023, 3:35 PM IST