महाराष्ट्र के मुंबई में बारिश आफत बनकर बरस रह है। तेज बारिश के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी है। लोगों की आवाजाही में दिक्कत तो रही है और लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। बारिश के कारण हर जगह-जगह जलभराव हो गया है और इससे आवाजाही में परेशानी हो रही है।

यही नहीं बारिश के कारण मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में दो हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। इन लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है। वहीं कई विमानों को एयरपोर्ट में पानी भर जाने के कारण रद्द करना पड़ा है।

मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि कल रात से ही बारिश शुरू हो गयी है। पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150 से 180 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जानकारी के मुताबिक बारिश का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है। पटरियों पानी भर गया है, जिसके कारण ट्रेनों को रोका गया है और इसमें करीब दो हजार से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं।

ट्रेनों फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। जो राहत और बचाव कार्य में जुटी है। रेलवे यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए बिस्किट और पीने का पानी वितरित कर रहा है। जानकारी के मुताबिक यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए नौकाएं घटनास्थल पर पहुंचाई गई हैं।

वहीं मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह ट्रेन में ही रहें। मौसम विभाग राज्य के तीन जिलों रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिये 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। वहीं अगले 24 घंटों में मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।

उधर बारिश के कारण हवाई यात्री भी परेशान हो रहे हैं। क्योंकि एयरपोर्ट पर पानी भरा हुआ है और विमानों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण विमान कई घंटों की देरी से उड़ान भर रहे हैं। बारिश के कारण सात उड़ानें रद्द की गई हैं और 17 विमानों को डायवर्ट किया जा चुका है। भारतीय मौसम विभाग ने शहर के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।