पुलवामा के अवंतीपोरा अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं। घटनास्थल से आतंकवादियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जब सुरक्षाकर्मियों ने अवंतीपोरा के ग्राव-बंदिना गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें - कश्मीरी पंडितों का हत्यारा अनंतनाग हमले के पीछे, बालाकोट स्ट्राइक से भी कनेक्शन!
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवान जब क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अवंतीपुरा अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं। घटनास्थल से आतंकवादियों के शव तथा हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान पुलवामा के रहने वाले अहमद डिग्गू और पांपोर के तस्सदुक अहमद के रूप में हुई है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़े थे।
यह भी पढ़ें - पीओके में आतंकी ट्रेनिंग कैंप बंद! आर्मी चीफ रावत बोले, पुष्टि नहीं कर सकते
इससे पहले, अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए। कश्मीरी न्यूज एजेंसी जीएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अल उमर मुजाहिदीन नाम के आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस आतंकी संगठन का सरगना मुश्ताक अहमद जरगर है। मुश्ताक जरगर उन तीन आतंकियों में शामिल था, जिन्हें साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के हाईजैक विमान आईसी-814 के अपहृत यात्रियों के बदले भारत ने रिहा किया था।
Last Updated Jun 14, 2019, 1:09 PM IST