जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। जबकि एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक शोपियां के सुगान इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम इनकाउंटर को अंजाम दे रही हैं। आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर बम फेंके जाने की भी खबर है।

सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं और इसके बाद संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन जैसे ही आतंकियों को इस बात का आभास हुआ कि वह सुरक्षा बलों से घिर गए हैं तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक आतंकी के मारे जाने के बाद इस इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गयी है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने बचे हुए आतंकियों को घेर रखा है।

फिलहाल, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर बम फेंके जाने की खबर है। जिसमें एक जवान के घायल होने की सूचना आ रही है। बहरहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक ये आंतकी हिजबुल मुजाहिदीन और कुछ लश्कर के हो सकते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को सुरक्षाबलों द्वारा शोपियां जिले के ही पिंजूरा गांव में चलाए गए अभियान के दौरान हिंसा भड़क गई थी और इसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।