बरेली : उत्तर प्रदेश के  बरेली जिले में एक बार फिर परीक्षा दौरान के एक सॉल्वर  गिरफ्तार किया गया है | एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में डाक परीक्षा के दौरान पुलिस  होने पर एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है | बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान परीक्षक को शक हुआ  किसी और अभ्यर्थी  जगह कोई अन्य शख्स परीक्षा दे रहा है | जब  परीक्षक ने अभ्यर्थी के फोटो का मिलान किया तो परीक्षा देने वाला और परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले दोनों में अंतर है | परीक्षक ने मामले की सूचना पुलिस को दी तब पूरे मामले का खुलासा हो सका | मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया  सॉल्वर सचिन  बुलंदशहर का रहने वाला  है वह नोएडा के अभ्यर्थी चन्दन कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था | सचिन ने चन्दन से परीक्षा देने के एवज में 50 हजार रूपए तय किये थे | 

 वही सेंटर सुपरवाइजर पीके सिंह ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है | एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह ने बताया कि डाक क्लर्क परीक्षा यूनिवर्सिटी में आयोजित की जा रही थी | इसी दौरान पता चला कि शक्श दूसरे व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा दे रहा है | जब पुलिस ने फोटो का मिलान एडमिट कार्ड से किया गया है तो उसमें भी अंतर पाया गया | पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ  तो उसने यह स्वीकार कर लिया की वह किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था और उसने इस काम के लिए 50 हजार रूपए लिए थे | मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी सॉल्वर को जेल भेज दिया गया है |