भोपाल। छोटे परदे से मशहूर हुए नीतीश भारद्वाज के लिए महाभारत सीरियल मील का पत्थर साबित हुआ। घर-घर में पहचाने जाने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वह अपनी आईएएस पत्नी के मेंटल टार्चर से परेशान हैं। नीतीश ने अपनी पत्नी स्मिता घाटे के खिलाफ मेंटल टॉचर के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

2019 से फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला पेंडिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश भारद्वाज ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि साल 2019 से मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला पेंडिंग है। शादी के काफी समय बीतने के बाद उन्होंने और स्मिता ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी। उनका आरोप है कि पत्नी स्मिता उन्हें अपनी बेटियों देव्यानी और शिवरंजनी से बात करने और मिलने नहीं देती है। कथित तौर पर वह बेटियों का स्कूल भी बदलती रहती है। इसकी वजह से उनकी मेंटल कंडीशन प्रभावित हो रही है। इस सिलसिले में उन्होंने भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से मदद की गुहार लगाई है।

1991 में पहली शादी 2005 तक चली

आपको बता दें कि नीतीश भारद्वाज ने साल 1991 में मोनिषा पाटिल संग पहली शादी की थी, जो 2005 तक चल सकी। उसके बाद उन्होंने साल 2009 में स्मिता के साथ सात फेरे लिए। दोनों की जुड़वा बेटियां भी हुईं। रिपोर्ट के अनुसार, नी​तीश ने कहा था कि मौत से भी ज्यादा दर्दनाक तलाक हो सकता है। परिवार टूटने का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर ही पड़ता है। पैरेंट्स के रूप में हमें उनका ध्यान रखना चाहिए।

श्रीकृष्णा के किरदार से मिली पहचान

वैसे महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज को श्रीकृष्णा के किरदार में पर्दे पर पहचान मिली। वह इतने लोकप्रिय हुए कि लोग उनकी फोटो की पूजा करते थे। महाभारत सीरियल बीआर चोपड़ा लेकर आए थे। वह केदारनाथ मूवी में एक्ट्रेस सारा अली खान के पिता का किरदार भी निभा चुके हैं।

ये भी पढें-ऐसे मुस्लिम महिला शाहाना बन गई शारदा, तीन तलाक के बाद हलाला का झेल रही थी दबाव...