यूपी के गोंडा जिले में मंगलवार को एक बदमाश खुद थाने सरेंडर करने पहुंच गया। उसने अपने हाथों में 'मुझे गोली मत मारो' की तख्ती ली हुई थी और पुलिस से खुद की गिरफ्तारी की गुहार लगा रहा था। तख्ती पर लिखा था कि मैं अंकित वर्मा सरेंडर करने आया हूॅं, मुझे गोली मत मारो।
गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में मंगलवार को एक बदमाश खुद थाने सरेंडर करने पहुंच गया। उसने अपने हाथों में 'मुझे गोली मत मारो' की तख्ती ली हुई थी और पुलिस से खुद की गिरफ्तारी की गुहार लगा रहा था। तख्ती पर लिखा था कि मैं अंकित वर्मा सरेंडर करने आया हूॅं, मुझे गोली मत मारो। थाने में सरेंडर की गुहार लगा रहा बदमाश 20 हजार का इनामिया लुटेरा था। जिसने छपिया थाने में सरेंडर किया।
बस्ती जिले का रहने वाला है बदमाश अंकित वर्मा
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अंकित वर्मा ने 20 फरवरी को अपने साथी के साथ मिलकर अमरजीत चौहान के साथ बाइक, पर्स व मोबाइल की लूट की थी। आरोपी बस्ती जिले के परशुराम थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव का निवासी है। पुलिस से उसने कहा कि वह पुलिसिया दबिश से तंग आ चुका है और अब यह उससे बर्दाश्त नहीं हो रहा है। परेशान होकर आत्मसमर्पण कर रहा है। लूट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। उसकी वजह से अभियुक्त घबरा गया था और नतीजतन, थाने आकर सरेंडर कर दिया।
बोर्ड एग्जाम देकर वापस आते समय हुई थी लूट
पुलिस के अनुसार, पिपरही पुल जंगल के पास एक बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उसी मामले में आरोपी अंकित वर्मा की तलाश थी। इस केस में वन टांगिया महुलीखोरी निवासी अमरजीत ने मुकदमा दर्ज कराया था। बदमाशों ने उसके साथ लूट की घटना को तब अंजाम दिया। जब वह 20 फरवरी को बोर्ड की परीक्षा देकर वापस आ रहा था। मनकापुर से घर वापस आते समय उसके साथ लूट की घटना हुई।
बाइक को ओवरटेक कर सामने खड़ी कर दी बुलेट
जानकारी के अनुसार, गांव के नजदीक पिपरही पुल के पास दो शख्स पीछे से आए और उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया। फिर उसकी बाइक के सामने बुलेट लगा दी। युवक संभलता उससे पहले उसकी कनपटी पर बंदूक रखकर बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। बदमाश अमरजीत की बाइक के साथ मोबाइल और पर्स भी छीन ले गए। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Last Updated Aug 29, 2023, 11:39 PM IST