Ujjwala Yojana। केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम में 200 रुपये की बड़ी कटौती का ऐलान किया है। घरेलू LPG सिलेंडर वाले सभी लाभार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिल सकेगी। आपको यह भी बता दें कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी पहले से मिलती है। सरकार के इस ऐलान का फायदा करीबन 10 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा। 

75 लाख नये परिवारों को कनेक्शन देगी सरकार 

देखा जाए तो उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब एलपीजी सिलेंडर 703 रुपये में मिल सकेगा।इसके अलावा सरकार अब उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नये परिवारों को भी गैस के कनेक्शन देगी। इस तरह योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ तक पहुंच जाएगी। 

अब दिल्ली में 703 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

वैसे मौजूदा समय में दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1103 रुपये में मिलता है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उज्ज्वला योजना को गेमचेंजर माना गया था। भाजपा सरकार एक बार फिर इसी योजना से लाभ पाने की उम्मीद संजोए बैठी है। अब दिल्ली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को डोमेस्टिक सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा। 

"प्रधानमंत्री उज्जवला योजना" की 2016 में हुई थी शुरुआत

मोदी सरकार ने "प्रधानमंत्री उज्जवला योजना" की शुरुआत साल 2016 में की थी। तब "स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन" का नारा दिया गया था। गांव की महिलाएं चूल्हे में गोबर के कंडे या लकड़ी जलाकर खाना बनाती थीं। जिससे निकले वाले धुएं का असर उनकी सेहत पर पड़ता था और वह  पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक था। ग्रामीण भारत की महिलाओं का जीवन धुआंरहित करने के मकसद से सरकार यह योजना लेकर आई थी। 

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़ें

सरकारी आंकड़ों की मानें तो साल उज्ज्वला योजना के तहत साल 2022-23 में 88 प्रतिशत परिवारों ने रिफिल लिया। 2017-18 में 3 करोड़, 2018 19 में 6 करोड़ और 2019-20 में 6.5 करोड़ ने सिलेंडर रिफिल कराएं। साल 2020-21 में 8 करोड़ तो साल 2021-22 में 8.05 करोड़ और 2022-23 में 8.41 करोड़ ने गैस रिफिल कराएं। साल 2018-19 में उज्जवला योजना के लाभार्थियों द्वारा लिया गया कुल रिफिल 16 करोड़ था, जो बढ़कर साल 2022-23 में 35 करोड़ तक पहुंच गया।

ये भी पढें-सड़क पर रहने वाले बच्चों को पढ़ा रहे बठिंडा के केवल कृष्ण, आधा घर बेच दिया, शादी भी नहीं...