उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। हरियाणा के झज्जर में बादली फ्लाईओवर पर कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत होने की खबर है।
हरियाणा के रोहतक रेवाड़ी हाईवे पर कोहरे की वजह से कोहराम मच गया। यहां लगभग 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वाले में छह महिलाएं हैं।
बताया जा रहा है कि कि झज्जर के बादली फ्लाईओवर पर पहले दो गाड़ियां आपस में टकराईं, जिसके बाद पीछे से आ रही गाड़ियां एक दूसरे से टकराती चली गईं। जिसमें स्कूल बस, कार और कई बड़ी गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गईं। इस हादसे के बाद हाइवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
हरियाणा सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा आंशिक रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये मुआवजे दिया जाएगा।
हरियाणा में रविवार को भी गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर एक बड़े हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी।