नाबालिग के साथ दक्षिण गोवा जिले के नेत्रवली गांव में एक युवक द्वारा कथित तौर पर की गई थी छेड़छाड़
छेड़छाड़ के एक मामले में कथित तौर पर पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में गोवा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पितवार को यहां बताया कि पिछले सप्ताह शिवसेना की गोवा इकाई की उपाध्यक्ष राखी प्रभुदेसाई नाइक ने इसकी शिकायत की थी। उनका आरोप था कि कांग्रेस की महिला इकाई के नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक 17 वर्षीय छेड़छाड़ पीड़िता की पहचान उजागर कर दी। नाबालिग के साथ दक्षिण गोवा जिले के नेत्रवली गांव में एक युवक द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई थी।
इसके बाद गोवा के महिला पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष प्रतिमा कोटिन्हो, उपाध्यक्ष सावित्री कावलेकर, नेत्रवली ग्राम पंचायत के उपसरपंच अभिजीत देसाई और दो अन्य लोगों विट्ठल गांवकर एवं प्रकाश भगत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी पर आईपीसी और पोक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। शिकायत के अनुसार, कोटिन्हो इस महीने की शुरुआत में अन्य लोगों के साथ पीड़िता के घर पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने पीड़ित लड़की की मां के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं। इनमें पीड़िता की मां का नाम भी लिखा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 14 जुलाई को कोटिन्हो से दो घंटे तक पूछताछ की थी। इस मामले में झारखंड के एक युवक पर तीन सप्ताह पहले एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने का आरोप है।
Last Updated Jul 19, 2018, 6:35 PM IST