लखनऊ।   संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGI ) में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दरअसल PGI  ओटी  में दोपहर 12.40 पर मॉनिटर में स्पार्क होने के कारण आग लग गई। इस घटना से पूरे OT में आग लग गई। आग लगने के दौरान ओटी में  एक फीमेल पेशेंट और एक बच्चे की मौत हो गई। फीमेल पेशेंट की  एंडोसर्जरी ओटी में  चल रही थी  और बच्चे की हार्ट सर्जरी चल रही थी। दोनों ही पेशेंट की मौत हो गई। स्पार्किंग से आग पहले वर्क स्टेशन पर लगी फिर ओटी में फैल गई।  इस दौरान पूरे ओटी में धुआं भर गया।  हालांकि, बाकी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इसके साथ ही कई लोगों के झुलसने और मरीजों की हालत गंभीर होने की जानकारी मिल रही है। 



डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश 
घटना के बाद डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने  जांच के आदेश दिए हैं। मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने कहा की मृतकों के परिवार के साथ वो खड़े हैं एवंआग किन कारणों से लगी है उसकी जांच की जाएगी और पीड़ित परिजनों की हरसंभव सहायता की जाएगी। घटना में कितने लोग झुलसे है , इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। आग इतनी भयानक थी जिसका धुंआ बिल्डिंग के बाहर तक निकल आया है।


मुख्यमंत्री योगी ने लिया घटना का संज्ञान
पीजीआई में आग लगने की घटना का योगी सरकार ने संज्ञान लिया लेते हुए  उच्च स्तरीय जांच के आदेश  दिए हैं। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार का निर्देश दिया है और सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

दूल्हे का बॉडी स्ट्रक्चर देख थाने पहुंच गई दुल्हन, कहा- जबरदस्ती किया तो खा लूंगी ज़हर...