जानकारी के मुताबिक शहीद अफसरों में 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा भी हैं। कर्नल शर्मा ने कश्मीर के बड़े अभियानों को अंजाम दिया था और सफल आतंकवाद-रोधी अभियानों के हिस्सा थे। कर्नल शर्मा एकमात्र कमांडिंग अधिकारी थे, जिन्हें दो बार वीरता चक्र मिला था और उन्हें उनके बेहतर कैरियर को देखते हुए कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान में दूसरी बार भेजा गया था।
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार से जारी एक भीषण एन्काउंटर भारतीय सेना को बड़ा झटका लगा है। इस एन्काउंटर में सेना ने अपने दो बहादुर अफसर समेत तीन जवानों को खोया है। हालांकि भारतीय सेना अपनी वीरता का परिचय देते हुए दो आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया है। हंदवाड़ा में आतंकियों से मुकाबला करते हुए एक कर्नल, मेजर, तीन जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हुआ है। ये मुठभेड़ शनिवार से चल रही थी।
जानकारी के मुताबिक शहीद अफसरों में 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा भी हैं। कर्नल शर्मा ने कश्मीर के बड़े अभियानों को अंजाम दिया था और सफल आतंकवाद-रोधी अभियानों के हिस्सा थे। कर्नल शर्मा एकमात्र कमांडिंग अधिकारी थे, जिन्हें दो बार वीरता चक्र मिला था और उन्हें उनके बेहतर कैरियर को देखते हुए कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान में दूसरी बार भेजा गया था। वहीं इस मुठभेड़ में मेजर अनुज सूद, नाइक राजेश और लांस नायक दिनेश भी शहीद हुए हैं।
जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शरीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। आतंकियों ने चंगिमुल्ला, हंदवाड़ा में एक घर के भीतर कई नागरिकों को बंधक बनाया था और इसके बाद पांच सुरक्षाकर्मियों वाली एक टीम ने आतंकवादियों पर निशाना साधाने के लिए घर में प्रवेश किया। इसके बाद सुरक्षा बल नागरिकों को बाहर निकालने में सफल रहे थे।
लेकिन इसी दौरान उनका सुरक्षा बलों से संपर्क छूट गया। इसके बाद दोनों तरफ से चली गोलीबारी में कर्नल, एक मेजर और दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी इस कार्रवाई के दौरान शहीद हो गया। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक हुआ है। बताया जा रहा है कि इस भीषण मुठभेड़ में दो आतंकी भी ढेर किए गए हैं। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में अभी भी मुठभेड़ जारी है।
Last Updated May 3, 2020, 12:26 PM IST