ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक की लाश राजपुरा गांव के बागीचे में पाई गई है। जिस तरीके से यह शव पेड़ से लटका मिला उससे साफ पता चलता है कि उसकी हत्या करने के बाद लाश यहां लटकाई गई। 

सुबह जब गांव के लोग बागीचे में घूमने निकले तो लाश यहां देखी। पुलिस ने बगीचे से मृतक का सामान भी बरामद किया है जिसमें एक पत्र भी मिला है जिसके यह सब सामान उसकी बहन को देने की बात कही गई है। घटनास्थल से विदेशी युवक का बैग, डायरी, पानी का बोतल आदि बरामद किया गया है। डायरी में फोन नंबर ऑस्ट्रेलिया के कोड के साथ लिखे हुए हैं। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 33 साल है और वह आस्ट्रेलिया का रहने वाला है। उसका नाम जॉन जेम्स एलेन बताया जा रहा है। 

समाचार लिखे जाने तक घटना की पूरी तफ्तीश के लिए पटना से फॉरेंसिक टीम बोधगया के लिए रवाना हो चुकी है। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से नमूने एकत्रित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। 
पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।  

पिछले दिनों ही बोधगया मार्ग पर अमावा गांव के नजदीक एक जापानी युवती  के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी। उस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए बोधगया में विदेशी पर्यटक पुलिस केंद्र की स्थापना की थी। 

बिहार के  बोधगया में विश्व प्रसिद्ध बुद्ध मंदिर है। जहां दर्शन के लिए दुनिया भर के श्रद्धालु आते हैं।