एनआईए की अपील पर कोच्चि की स्पेशल कोर्ट ने केरल में हुए सोना तस्करी मामले के दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में रखा है। कोर्ट ने स्वप्ना सुरेश और संदीप नैयर को आठ दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेजने का फैसला किया।
नई दिल्ली। केरल में सोना तस्करी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दावा किया है कि सोना तस्करी कांड में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव का भी कनेक्शन है और उन्होंने तस्करी के आरोपियों से फोन पर बात की थी। हालांकि राज्य सरकार भी सोना तस्करी मामले में विपक्षी दलों के निशाने पर है और इसके बाद विजयन ने ये बड़ा बयान दिया है। राज्य के सीएम पिनराई विजयन ने खुलासा किया है कि राज्य के पूर्व मुख्यसचिवएम शिवशंकर के कॉल रिकॉर्ड से इस बात का पता चला है कि सोना तस्करी में शामिल एक महिला समेत दो आरोपियों के साथ उन्होंने टेलीफोन पर बातचीत की थी।
फिलहाल सोने की तस्करी के हाईप्रोफाइल मामले में जांच शुरू हो गई है और अब इसकी जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कर रही है। वहीं सीएम विजयन ने दावा किया है कि एम शिवशंकर आरोपियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी। फिलहाल कस्टम ने राज्य के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर से उनके घर पहुंचकर नोटिस दिया है और अब उनसे पूछताछ की। हालांकि ये इस मामले में पहले ही सीएम कार्यालय में तैनात अफसर को हटा दिया गया है।
बताया जाता है कि सीएम कार्यालय में अफसर ने कस्टम के अफसरों को फोन किया था। सीएम विजयन ने इस बात पर जोर दिया है कि सोना तस्करी मामले में किसी भी व्यक्ति को बचाया नहीं जाएगा। हालांकिं इसकी जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है और अभी तक दो मुख्य आरोपियों की हिरासत में लिया गया है।
दो आरोपी आठ दिनों के लिए हिरासत में
एनआईए की अपील पर कोच्चि की स्पेशल कोर्ट ने केरल में हुए सोना तस्करी मामले के दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में रखा है। कोर्ट ने स्वप्ना सुरेश और संदीप नैयर को आठ दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेजने का फैसला किया। इन दोनों आरोपियों पर राजनयिक चैनल का इस्तेमाल कर 30 किलोग्राम से अधिक की तस्करी का आरोप है।
नोटिस मिला तो कस्टम ऑफिस पहुंचे एम शिवशंकर
राज्य में सोना तस्करी के मामले में कस्टम के अफसरों ने तिरुवनंतपुरम में एम. शिवशंकर के घर पहुंचकर उन्हें नोटिस दिया और पूछताछ की। इसके बाद एम. शिवशंकर कस्टम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने इस सोने की तस्करी के मामले में कस्टम के सवालों के जवाब दिया।
Last Updated Jul 15, 2020, 8:13 AM IST