नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने अनाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान देश को शर्मिंदा कर रहे हैं। रब्बानी ने कहा कि अगर आप अनाड़ी हैं, आपको ट्रेनिंग चाहिए तो मेहरबानी करके आप ट्रेनिंग ले आएं फिर चुनाव लड़ें लेकिन जब इस देश का वोट आपको मिला है तो उसे शर्मिंदा मत कीजिए।

असल में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी झेल रहा है। लिहाजा पूर्व विदेश मंत्री ने इमरान खान को आईना दिखाया है। असल में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दावा किया था कि श्रीलंका ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान का साथ दिया है। लेकिन आज श्रीलंका के राष्ट्रपति ने इमरान के इस दावे को खारिज किया है। जिसके बाद इमरान खान को पाकिस्तान के नेता नौसिखिए बता रहे हैं।

कोलंबो में इमरान के राजदूत ने कश्मीर को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति का नाम लेकर एकतरफा बयान देकर पूरे देश की किरकिरी की है। क्योंकि आज श्रीलंका के राष्ट्रपति ने इसको खारिज करते हुए किसी भी तरह का बयान नहीं देने की बात कही है। इसके बाद इमरान खान सीधे तौर पर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। अब पाकिस्तान की हर तरफ खिल्ली उड़ाई जा रही है।

पाकिस्तान की बदनामी पर वहां की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने कहा, “आपका क्या बिज़नेस है? क्या आप एक संप्रभु मुल्क नहीं है? क्या आप ये उम्मीद नहीं करते कि लोग आपकी इज़्जत करें?“ हम दुनिया को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहते।

अगर आप अनाड़ी हैं, आपको ट्रेनिंग चाहिए तो मेहरबानी करके आप ट्रेनिंग ले आएं फिर चुनाव लड़ें लेकिन जब इस देश का वोट आपको मिला है तो उसे शर्मिंदा मत कीजिए।“ इमरान खान सरकार ने दावा किया था कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कश्मीर को विवादित हिस्सा मानते हुए यूएन चार्टर के हिसाब से इसका समाधान निकालने को कहा है।