कोरोना संकटकाल के दौरान इस टॉय ट्रेन को रद्द कर दिया गया था। लेकिन इसे चलाया जा राह है। ताकि पर्यटक पहाड़ों की वादियों की सैर कर सके। हालांकि कोरोना संकटकाल के बीच घूमने के शौकीन लोग घरों में ही बंद रह गए थे।
नई दिल्ली। कोरोना संकटकाल में घरों में रहकर हो घूमने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप शिमला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अच्छी है। क्योंकि करीबी सात महीने के लंबे समय के बाद आज से कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर टॉय ट्रेन शुरू हो गयी है। हालांकि इसका संचालन 20 अक्टूबर से होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से अब इसका संचालन बुधवार से शुरू हो सका है और वहीं 1 दिसंबर 2020 तक इस ट्रेन का यही शेड्यूल रहेगा।
कोरोना संकटकाल के दौरान इस टॉय ट्रेन को रद्द कर दिया गया था। लेकिन इसे चलाया जा राह है। ताकि पर्यटक पहाड़ों की वादियों की सैर कर सके। हालांकि कोरोना संकटकाल के बीच घूमने के शौकीन लोग घरों में ही बंद रह गए थे। लेकिन अब देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है और लॉकडाउन भी खत्म हो गया है। ऐसे में इस ट्रेन को चलाने का फैसला किया गया है। कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर यह स्पेशल ट्रेन के तौर पर शुरू हो रही है और करीबी 7 महीने के लंबे समय तक ये बंद रही है। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन (टॉय ट्रेन) कालका से होकर पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर शिमला पहुंचेगी।
ये ट्रेन दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर कालका से रवाना होगी और शाम 5 बजकर 4 मिनट पर शिमला पहुंचेगी। असल में त्योहारी सीजन होने के कारण इस ट्रेन को संचालित किया जा रहा है और लॉकडाउन के बाद पहली बार इस रूट पर टॉय ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन का किराया स्लीपर क्लास में 163 रुपए और थर्ड एसी क्लास का किराया 521 रुपए रखा हुआ है। रेलवे का मानना है कि कालका-दिल्ली शताब्दी ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा और लोग इस ट्रेन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा सकेंगे। इस ट्रेन में 2 लग्जरी कोच सहित कुल 7 कोच होंगे। फिलहाल पहाड़ों की वादियों से गुजरती ये ट्रेन टूरिस्ट/सैलानियों को बेहद पसंद है।
Last Updated Oct 22, 2020, 7:34 AM IST