नई दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने आगामी दशहरा-दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारी को बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत सरकारी कर्मचारी, बिना ब्याज के एडवांस में 10 हजार रुपये ले सकेंगे। इससे लाखों सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। क्योंकि कोरोना संकटकाल में केन्द्र सरकार  ने  कई भत्तों पर रोक लगा दी है। 

असल में आज दशहरा और दिवाली से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। वित्तमंत्री ने कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की घोषणा की है।  वित्तमंत्री ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की शुरुआत की गई है और इस स्कीम के जरिए कर्मचारी एडवांस में 10 हजार रुपये ले सकेंगे। वहीं इसके साथ ही केन्द्र  सरकार ने स्पेशल एलटीसी कैश स्कीम का भी ऐलान किया है।  इसका लाभ केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा और वह एलटीए के बदले कैश वाउचर  ले सकेंगे। हालांकि इस स्कीम का फायदा कर्मचारियों को 31 मार्च 2021 के पहले करना होगा।

वहीं सरकार ने इसके लिए कुछ नियमों को तय किया है। जिनका पालन करना जरूरी होगा। केन्द्र सरकार ने दो स्कीमों को शुरू किया है। इसके तहत पहले कैश वाउचर स्कीम है  जबकि दूसरी स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम है।  इन स्कीम का लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारी फायदा उठा सकते हैं। हालांकि राज्य सरकार के कर्मचारी भी इसका लाभ उठा सकते हैं। लेकिन राज्य सरकार को केन्द्र सरकार के प्रस्ताव मानने होंगे। माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत कुल 8000 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं  और इसके कंज्यूमर डिमांड बढ़ेगी और जिसका सीधा फायदा देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा।