अमेरिका में निर्वासन झेल रहे गिलगित के एक आंदोलनकारी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान के  बालाकोट में आतंकियों पर कहर बरपा दिया था। इस हमले में कई सौ आतंकियों की मौत हुई थी। 

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में रह रहे गिलगिट के ऐक्टिविस्ट सेंगे हसनान सेरिंग ने वीडियो जारी करके दावा किया है कि पाकिस्तान की सेना बालाकोट में मारे गए आतंकवादियों के शवों को खैबर पख्तूनख्वा में शिफ्ट कर रही है।

यह भी पढ़िए- मारे गए आतंकियों की लाशें जला रही है पाकिस्तानी सेना  

सेरिंग ने स्थानीय उर्दू अखबारों में छप रही रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि पाकिस्तान सेना ने लगभग 200 आतंकवादियों के शव को बालाकोट से खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पहुंचाया। 

सेरिंग ने जो वीडियो जारी किया है उसमें पाकिस्तानी सेना के कुछ सदस्य दिखाई दे रहे हैं। 

 गिलगित ऐक्टिविस्ट सेंगे हसनान सेरिंग ने इससे संबंधित एक विडियो भी शेयर किया है। वीडियो में पाक आर्मी के कुछ सदस्य दिख रहे हैं।

यह भी पढ़िए-- कैसे बालाकोट में अपनी हार को छिपा रही है पाकिस्तानी फौज

इस वीडियो में कुछ पाकिस्तानी अधिकारी रोते हुए बच्चों को चुप करा रहे हैं। जबकि पीछे से कोई शख्स इन मौतों पर कह रहा है कि यह अल्लाह का करम है कि हमारे 200 बंदों को शहादत का यह मौका मिला। 

हालांकि आधिकारिक तौर पर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है।
 
इस वीडियो के कैप्शन में सेरिंग ने लिखा है कि 'भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने 200 से अधिक आतंकियों को दफनाने की बात कबूल की है। अधिकारी ने आतंकियों को मुजाहिद बताते हुए अल्लाह से मिली विशेष सौगात की बात करते हुए कहा कि ये लोग पाकिस्तान सरकार के लिए दुश्मन के खिलाफ काम कर रहे थे। पाकिस्तानी अधिकारी मारे गए आतंकियों के परिवारों को सहयोग देने की बात भी कर रहे थे।

यह भी पढ़िए- कुछ इस तरह बालाकोट में आतंकियों की मौजूदगी का राज खुला

समाचार एजेंसी एएनआई को सेरिंग ने बताया, 'इस बात के काफी सबूत हैं, जिनके आधार पर यह दावा किया जा  सकता है कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना का हवाई हमला काफी सफल रहा था। पाकिस्ताान अभी तक यह साबित नहीं कर सका है कि उसके यहां कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। यहां तक कि वह दावा करने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय और अपनी मीडिया को बालाकोट नहीं ले जा सकता है।'

यह भी पढ़िए- मसूद अजहर के भाई ने माना तबाह हुआ बालाकोट में आतंकियों का ट्रेनिंग कैंप

यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान पूरी तरह बालाकोट में किसी तरह के आतंकवादी कैंप होने और उसपर भारतीय वायुसेना के हमले की बात इनकार कर रहा है। 

पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाकर भारत के विपक्षी दल भी भारतीय वायुसेना के बालाकोट में  हुए हमले को झुठला रहे हैं। 

यह भी पढ़िए-- कांग्रेस नेताओं में बालाकोट एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने की होड़

लेकिन गिलगित के इस आंदोलनकारी द्वारा जारी किए हुए वीडियो से यह बात साफ हो जाती है कि आखिर कुछ तो जरुर है जिसे पाकिस्तान छिपाने की कोशिश कर रहा है। 

पुलवामा में आत्मघाती हमला करने वाले आदिल अमहद डार को बालाकोट में ही फिदायीन हमले की ट्रेनिंग मिली थी।