नोएडा के एक नामी स्कूल में 7वीं कक्षा की 2 छात्राओं ने मैथ्स के टीचर पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें पढ़ाने के बहाने उनके निजी अंग छूता था और विरोध करने पर क्लास में सबके सामने उनकी तौहीन करता है। काउंसिल के दौरान छात्राओं ने बताया कि मैथ्स का टीचर पढ़ाने के बहाने उनके निजी अंगों को छूता था। विरोध करने पर कमियां निकालकर कक्षा में बेइज्जती करता और बिना वजह सजा देता है।
नोएडा। देशभर में बच्चियां कहीं भी अब सुरक्षित नहीं है। जिस गुरू के ऊपर अपने विद्यार्थियों का भविष्य बनाने का जिम्मा होता है, वहीं अब नाबालिक लड़कियों के साथ छोड़छाड़ में जेल जा रहे हैं। ये घटना राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के नामी स्कूल की है। जहां कक्षा सात की 2 छात्राओं से मैथ्स टीचर लगातार छेड़खानी कर रहा था। अब शिकायत के बाद टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये मामला प्रकाश में आने के बाद स्कूल के प्रबंधन ने टीचर को स्कूल से निकाल दिया और वहीं पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा है। नोएडा के एक नामी स्कूल में 7वीं कक्षा की 2 छात्राओं ने मैथ्स के टीचर पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें पढ़ाने के बहाने उनके निजी अंग छूता था और विरोध करने पर क्लास में सबके सामने उनकी तौहीन करता है।
काउंसिल के दौरान छात्राओं ने बताया कि मैथ्स का टीचर पढ़ाने के बहाने उनके निजी अंगों को छूता था। विरोध करने पर कमियां निकालकर कक्षा में बेइज्जती करता और बिना वजह सजा देता है। ताकि वह दबाव में आए। हालांकि पहले उन्होंने टीचर की इन हरकतों को नजरअंदाज किया।
लेकिन बाद में जब टीचर की हरकतें बढ़ने लगी तो उन्होंने शिकायत की। इसके बाद दोनों छात्राओं की स्कूल के काउंसलर ने काउंसलिंग की। इसके बद जांच कमेटी ने छात्राओं की शिकायतों को सही पाया। जांच कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर स्कूल की प्रिंसिपल ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दी।
फिलहाल टीचर को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-50 के एक नामी निजी स्कूल में 7वीं कक्षा में दोनों छात्राएं पढ़ती हैं।
दोनों ने 17 जुलाई को अपने क्लास टीचर से शिकायत की, कि गणित के शिक्षक नीरज गंगवार उन्हें पढ़ाने के बहाने निजी अंगों को छूते हैं। जब वह उनकी हरकत का विरोध करती हैं तो वह कमियां निकालकर उन्हें बेइज्जत करते हैं।
कई बार वह उन्हें सजा भी दे चुके हैं। उनकी ये हरकत जब बर्दाश्त के बाहर हुई तो शिकायत देने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए क्लास टीचर ने इसकी जानकारी प्रिंसिपल को दी और दोनों छात्राओं को स्कूल के काउंसलर के पास भेजा। स्कूल की कमेटी की जांच में आरोपों का सही पाया गया और टीचर को निलंबित कर दिया। इसके बाद प्रिंसिपल ने सेक्टर-49 थाने में इसकी शिकायत दी।
Last Updated Aug 1, 2019, 9:16 AM IST