नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में सोने की कीमत आज दर्ज की गई है। बुधवार को दिल्ली बुलियन मार्केट (गोल्ड प्राइस टुडे) में सोने की कीमत 357 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गई। हालांकि, चांदी की कीमत में भी कमी देखी गई। एक किलोग्राम चांदी (सिल्वर प्राइस टुडे) की कीमत में 532 रुपये की कमी आई है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली बुलियन मार्केट में सोना 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मंगलवार को चांदी 63,171 रुपये प्रति किलोग्राम थी। दिल्ली बुलियन मार्केट में आज सोने और चांदी की कीमतें गिरीं। दिल्ली बुलियन मार्केट में आज सोने और चांदी की कीमतें गिरीं।

गोल्ड सिल्वर प्राइस, 18 नवंबर 2020: घरेलू बाजार में सोने की कीमतें गिरीं। वहीं, चांदी की कीमतों में 532 रुपये प्रति किलो की कमी आई। नई सोने की कीमतें (सोने की कीमत, 18 नवंबर 2020) - बुधवार को दिल्ली बुलियन मार्केट में सोने की कीमत में 357 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाला नया सोने का मूल्य अब 50,253 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके पहले कारोबारी सत्र में सोना 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बढ़कर 1,882 डॉलर प्रति औंस हो गई है।

चांदी की नई कीमतें (सिल्वर प्राइस, 18 नवंबर 2020) - चांदी की बात करें तो आज इसमें भी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली बुलियन मार्केट में बुधवार को चांदी 532 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गई। इसकी कीमत 62,639 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को चांदी 24.57 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने सोने में गिरावट क्यों बताई कि डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे मजबूत होने के कारण दोनों कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट आई है।