देश में कोरोना के नए मामलों में इस हफ्ते तेजी से गिरावट देखी जा रही है। देश में पिछले हफ्ते 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच नए मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में 16 फीसदी देखने को मिली है। वहीं देश में कोरोना से होने वाली मौतों में 19 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर कम हो रहा है और पिछले सप्ताह 12-18 अक्टूबर के बीच नए मामलों में 13.3 फीसदी की कमी देखने को मिली है। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों में भी 14 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी। वहीं देश में लगातार कोरोना के मामले 50 हजार से कम आ रहे हैं। इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट भी बढ़कर रविवार को 90 प्रतिशत हो गया है।
देश में कोरोना के नए मामलों में इस हफ्ते तेजी से गिरावट देखी जा रही है। देश में पिछले हफ्ते 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच नए मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में 16 फीसदी देखने को मिली है। वहीं देश में कोरोना से होने वाली मौतों में 19 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। देश में इस सप्ताह कोरोना के 3.6 लाख नए मामले सामने आए हैं और जो पिछले तीन महीनों में सबसे कम है। असके साथ ही 20-26 जुलाई के बीच 3.2 लाख केस दर्ज किए गए थे। जो पिछले हफ्तों की तुलना में 15.7 फीसदी कम है। फिलहाल केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद इस सप्ताह सबसे कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट भी बढ़कर रविवार को 90 प्रतिशत हो गया है।
वहीं देश में अब तक कोरोना के 79.1 लाख मामलों में से करीब 71.3 लाख लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और पिछले हफ्ते की तुलना में मौतों की संख्या में भी 19 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते ही करीब 4,400 मौतें दर्ज की गई हैं जबकि उससे पहले के हफ्ते 5,455 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 14-20 सितंबर के बीच 8,175 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी। देश में रविवार को कोरोना के 45,148 नए केस सामने आए हैं और जो पिछले 95 दिनों में सबसे कम मामले हैं। वहीं देश में 21 जुलाई को 38,444 केस दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही रविवार को मौतों का आंकड़ा 480 था जो कि पिछले 108 दिनों में सबसे कम था।
Last Updated Oct 26, 2020, 4:54 PM IST