सहारनपुर:  जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह मामूली विवाद के बीच कुछ लोगों ने एक पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। आला अधिकारियों के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है।मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

दबंगों ने घर में घुसकर गोली मारी
पुलिस के अनुसार जिले के कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मलूक निवासी आशीष व उसके भाई आशुतोष का गांव के ही व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को सुबह तकरीबन दस बजे दोनों भाइयों की गोली मार दी गई। आनन फानन में दोनों भाइयों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आशुतोष की मौत तो गोली लगते ही हो गई थी, जबकि आशीष ने ईलाज के दौरान दम तोड़ा। 

सूचना पर पुलिस आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल खुद घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरिक्षण किया। पुलिस ने इस घटना से सम्बन्धित कई लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच की जा रही है।

गोबर डालने को लेकर हुआ था विवाद
गोबर डालने को लेकर पड़ोस में रहने वाले राणा डेरी के लोगों से कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आज विवाद हुआ, जिसमें पत्रकार आशीष और उसके भाई की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से घायल आशीष और उसके भाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

मौका ए वारदात पर भारी तनाव, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
इस घटना से गुस्‍साए इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा किया। जिन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।  पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ चल  रही है।  मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पत्रकार और उसके भाई की हत्‍या पर उनके परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

यह वारदात सहारनपुर के कोतवाली सिटी इलाके के माधवनगर में हुई।