अवैध तरीके और देश विरोधी सामग्री चलने वाले 30 से ज्यदा चैनलों को ने प्रतिबंधित कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर में अवैध तरीके से प्रसारित हो रहे 30 से ज्यादा चैनलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने इनके प्रसारण पर रोक लगा दी है। सरकार ने जिन चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाई है, इनमें ज्यादातर चैनल पाकिस्तान और सउदी अरब से बिना इजाजत जम्मू-कश्मीर में चल रहे थे।
सरकार का मानना है कि इन चैनलों का प्रसारण राज्य में अशांति का एक कारण है। सरकार ने घाटी के केबल ऑपरेटरों से 30 पाकिस्तानी और इस्लामिक चैनलों को बंद करने का आदेश दिया है।
गृह विभाग की ओर से जारी निर्देशों में इन चैनलों को प्रतिबंधित करार दिया गया है। विभाग ने कहा कि ये चैनल शांति और सद्भाव के लिए खतरा हैं। सरकार ने जिन चैनलों को प्रतिबंधित किया है उसमें पाकिस्तान के जीयो टीवी, एआरवाई, क्यू टीवी और पीस टीवी शामिल हैं।
इससे पहले सरकार ने 21 व्हाट्सऐप ग्रुप्स के संचालकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। और इनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन ग्रुप्स पर आरोप है कि सेना और सुरक्षा बल की छवि खराब करने के लिये इस्तेमाल होता है।
Last Updated Jul 18, 2018, 7:19 PM IST