नई दिल्ली। दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड की इंटर की परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों ने दबदबा बनाया है। सरकार स्कूलों में 98 फीसदी से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे राज्य के लिए गौरव बताया है। वहीं लखनऊ की दिव्यांशी ने इंटर की परीक्षा में 100 फीसदी नंबर हासिल किए हैं।

सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को के इंटर का रिजल्ट घोषित किया था। लेकिन इस रिजल्ट में एक बात उजागर हुई है कि दिल्ली में कांवेंट स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों में रिजल्ट बेहतर है और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 98 फीसदी से ज्यादा रिजल्ट गया है।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के लिए यह क्षण गौरव भरा है। क्योंकि सरकारी स्कूलों ने इतिहास रचा है और दिल्ली सरकार के स्कूलों का सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम इस वर्ष 98 फीसदी है। यह अब तक का सबसे उच्चतम रिजल्ट है। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन पर शिक्षा विभाग, सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षा विभाग के अफसरों को बधाई दी है।


लखनऊ की दिव्यांशी लाई 100 फीसदी नंबर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में लखनऊ की दिव्यांशी जैन 100 फीसदी नंबर लाई है और दिव्यांशी को 12 वीं की परीक्षा में 600 में से 600 नंबर मिले हैं।  दिव्यांशी नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा है और इस रिकार्ड बनाने के बाद शहर में हर कोई उसे बधाई दे रहा है। दिव्यांशी ने हाईस्कूल में भी 97.6 फीसदी नंबर हासिल किए थे। लखनऊ में सीबीएसी से संबद्ध करीब 150 स्कूल हैं और इसमें करीब 11 हजार छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी थी।