उज्जैन: मध्य प्रदेश के विक्रम विश्वविद्यालय के ज्योतिष विज्ञान विभाग के प्रोफेसर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने देश की नवनिर्वाचित मोदी सरकार के बारे में बहुत जबरदस्त भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि आने वाले पांच सालों में केन्द्र की मोदी सरकार देश में सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। यह सरकार अब तक की सबसे विश्वसनीय सरकार के तौर पर सामने आएगी। इस दौरान पूरे देश में शांति का वातावरण बना रहेगा। 

दरअसल प्रोफेसल मुसलगांवकर विक्रम विश्वविद्यालय में संस्कृत, वेद और ज्योतिर्विज्ञान(ज्योतिष विभाग) के अध्यक्ष हैं। वह ग्रहों की चाल और गणना के माहिर हैं। इसी आधार पर उन्होंने 28 अप्रैल को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की। 

जिसमें उन्होंने अपनी ज्योतिषीय गणना के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि आने वाले लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी को लगभग 300 सीटें मिल सकती हैं। उनकी पोस्ट का शीर्षक था 'भाजपा 300 के पास और राजग 300 के पार'। 

लेकिन उनकी इस ज्योतिषीय गणना पर आधारित भविष्यवाणी से मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार नाराज हो गई। कांग्रेस नेताओं ने प्रो. मुसलगांवकर की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से की। जिसके बाद उन्हें निलंबित तक कर दिया गया। 

पूरी खबर यहां पढ़ें--मात्र भविष्यवाणी के आधार पर कमलनाथ सरकार ने कर दिया था प्रो. मुसलगांवकर को निलंबित

लेकिन प्रोफेसर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर को अपनी ज्योतिषीय गणना पर पूरा भरोसा था। वह अपनी बात पर टिके रहे। लोकसभा चुनाव के परिणाम इस बात की गवाही देते हैं कि किस तरह प्रो. मुसलगांवकर की भविष्यवाणी सही साबित हुई। 

अब मोदी-2 सरकार जोर शोर से काम शुरु कर चुकी है।  प्रो. मुसलगांवकर ने इस सरकार के कामकाज को लेकर दूसरी भविष्यवाणी की है। ऐसे में उनकी पहली भविष्यवाणी और सरकार के काम करने के तरीके को देखकर लगता है कि उनकी दूसरी भविष्यवाणी भी बिल्कुल सही साबित होगी।