मामले के सामने आने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने के लिए आज बाल सुरक्षा अधिकारी गुरुकुल का दौरा कर सकते हैं।


गुरुकुल प्रबंधन ने परिसर में कुकुर्म की घटना पर असमंजस जाहिर करते हुए कहा है कि “पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह तो पुलिस ही बता सकती है कि इसमें कितनी सच्चाई है बाकी कभी-कभी छोटी-मोटी घटनाएं होती हैं तो उस पर हम संज्ञान लेते हैं और कार्रवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे इस तरह के हथकंडे सिर्फ इसलिए अपनाते हैं, ताकि वह यहां से भाग सकें। कुछ छात्रों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जिसकी सही तरीके से जांच की जा रही है”।


पीड़ित परिजनों का आरोप है कि बच्चों के साथ यह सब पिछले एक साल से हो रहा था। बच्चों ने गुरुकुल में शिकायत भी की थी, लेकिन शिकायत करने पर उलटा उन्हें धमकाया व पीटा गया। इससे बच्चे सहम गए और परिजनों को भी नहीं बताया। 


आरोप है कि सीनियर छात्र बच्चों को रात में उठाकर बाथरूम में ले जाते थे और उनके साथ गंदा काम करते थे। रोहतक गुरुकुल में ज्यादातर बच्चे आसपास के जिलों के हैं। 


रोहतक पुलिस ने पीड़ित छात्रों के बयान पर 6 नाबालिगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया  है और मामले की जांच कर रही है।