नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले 4 लाख के निशान के करीब पहुंच गए हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामले 393,048 हो गए हैं जबकि संक्रमण से अभी तक 213,830 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि देश में कोरोना संक्रमण के कारण 12,948 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब   हरियाणा भी 10 हजार वाला नौवां राज्य बनने की ओर अग्रसर है। राज्य में अब तक कोरोना का 9,743 मामले सामने आ चुके हैं और राज्य में दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पहले ही दस हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं। अब हरियाणा भी दस हजार के करीब पहुंच गया है।

जानें राज्यों का हाल

महाराष्ट्र। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,16,752 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में अब तक कोरोना से 5,651 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 51,935 है जबकि 59,166 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं।

तमिलनाडु। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु बन गया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं राज्य में चेन्नई सबसे प्रभावित जिलों में और राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चेन्नई से सटे चार जिलों में 30 जून तक लॉकडाउन लागू कर दिया है।

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हालात रोज खराब हो रहा हैं और राज्य में कोरोना के रोजाना 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या 47,102 तक पहंच गई है।

गुजरात। दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में गुजरात भी शामिल हो गया है।  राज्य में कोरोना के 25,093 मामले सामने आ चुके हैं और राज्य में राजधानी अहमदाबाद में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

राजस्थान। राजस्थान में कोरोना के 13,542 मामले अब तक सामने आए ैहं और राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। हालांकि राज्य में रिकवरी दर में तेजी से इजाफा हुआ है और ये 80 फीसदी के करीब पहुंच गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या  2,762 है जबकि राज्य में 10,467 मरीजों को छुट्टी मिल गई है।