टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे 'झगड़े' का अगला दौर शुरू हो गया है। शमी इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं और बर्मिंघम में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में शामिल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने आरोपों के नए बाउंसरों की बौछार कर दी है। हसीन जहां ने शमी पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि शमी ने अपनी जन्मतिथि में गड़बड़ी की है।
हसीन जहां ने शमी के इस कथित गड़बड़झाले को साबित करने के लिए एक फेसबुक पोस्ट में शमी के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ड्राइविंग लाइसेंस के फोटो अपलोड किए हैं। हसीन जहां के मुताबिक शमी की जन्मतिथि दस्तावेज में अलग-अलग है। पोस्ट में शमी के ड्राइविंग लाइसेंस में उनकी जन्मतिथि आठ मई, 1982 दर्ज है। वहीं 10वीं के मार्कशीट में यह तीन जनवरी, 1984 नजर आ रही है। इसके अलावा, एक मतदाता पहचान पत्र भी दिया गया है। इसमें शमी की उम्र 2001 में 21 साल बताई गई है। इस हिसाब से शमी 37 साल के हो जाते हैं।
इस पोस्ट में हसीन जहां ने लिखा है, 'शमी अहमद 420 लेकिन इसको हर जगह से सपोर्ट है, क्योंकि स्टार है। बेचारा बन के दिखाने वाला लफंगा है। ... चैनल के .... जैसे आदमी और बीसीसीआई का सपोर्ट है उसके पास। पिसते तो हम जैसे मजबूर हैं। आम आदमी करे 420 तो सबसे पहले पुलिस गिरफ्तार करेगी। अगर नौकरी हुई तो तुरंत निकाले जाओगे। लेकिन अगर स्टार बन जाओ तो क्राइम करने का हक दे देती है दुनिया। ये है हमारे देश का उसूल।'
हसीन जहां ने मीडिया के सामने शमी पर गंभीर आरोप लगाकर सबको चौंका दिया था। मीडिया, सोशल मीडिया पर शमी पर रोज नए 'खुलासे' करने के बाद अब वह अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने फिर मॉडलिंग करना शुरू कर दिया है। वह शादी से पहले मॉडल थीं। हाल ही में उनके एक फोटोशूट की तस्वीरें सामने आई थीं। ऐसी भी खबरें हैं कि वह 'फतवा' नाम की फिल्म कर रही हैं। इसमें वह एक पत्रकार की भूमिका में हैं। इससे पहले, वह दो शॉर्ट फिल्मों सॉरी और स्क्रिप्ट में काम कर चुकी हैं।
Last Updated Aug 2, 2018, 1:10 PM IST