पिछले कई दिनों से केरल में हो रही बारिश ने राज्य में विकराल हालात पैदा कर दिए हैं। हालांकि बीच में बारिश कम हुई थी लेकिन बुधवार से फिर से भारी बारिश ने हालात को बद से बदतर कर दिया है। बारिश, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं।
दक्षिणी राज्य केरल में बारिश की बूंदे आफत बनकर गिर रही है। राज्य के 14 में से 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। केरल तमाम इलाकों में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट पूरी तरीके से ठप्प है। सदर्न रेलवे और कोच्ची मेट्रों ने सेवाएं रोक दी हैं तो हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। राज्य में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
एनडीआरएफ और नौसेना की टीमें राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं। भारतीय नौसेना की तरफ से जानकारी दी गई है कि उनकी 21 टीमें अलग-अलग इलाकों में काम कर रही हैं।
हालात की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री पी विजयन ने बुधवार देर रात कहा कि केरल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। ज्यादातर बाधों के गेट खोले गए। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बर्बाद हो चुके हैं। लोगों को पीने के लिए साफ पानी मुहैया करना चुनौती बन गई है।
#KeralaFloods: Rescue operation underway in Pathanamthitta district. Death toll rises to 73 across the state. pic.twitter.com/TaihJA2a4L
— ANI (@ANI) August 16, 2018
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बारिश अगले 4 दिन तक जारी रहेगी, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। बाधों के गेट खुलने से पेरियार नदी का पानी एयरपोर्ट तक पहुंच गया है। इससे हवाई जहाजों की उड़ाने में दिक्कतें आ रही हैं। जलस्तर घटने पर भी एयरपोर्ट की सफाई में काफी वक्त लग जाएगा। तब जाकर कहीं उड़ानें शुरू की जा सकेंगी।
District Wise Rain Forecast For Next 5 Days
— Kerala Rescue (@kerala_rescue) August 16, 2018
Be Prepared 🙏#StandWithKerala#KeralaFloodspic.twitter.com/SBbns5Otlg
प्रदेश में मात्र पिछले 24 घंटों में 38.11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि मॉनसून शुरू होने से अब तक राज्य में 1806.64 मिली मीटर यानी कि 71 इंच बारिश हो चुकी है। आपदा प्रबंधन नियंत्रण केंद्र के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सरकार ने 768 राहत शिविर लगाए हैं, जहां बुधवार देर तक लगभग एक लाख लोगों को ठहराया गया है।
#WATCH Indian Air Force airlifts a person in flood affected Pathanamthitta district of Kerala pic.twitter.com/DvOY7tS740
— ANI (@ANI) August 16, 2018
राज्य की डरावनी स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से फोन पर बात की है। केंद्र सरकार की तरफ से सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को केरल के लोगों को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।
Spoke to Kerala CM Shri Pinarayi Vijayan again this morning. We discussed the flood situation in the state. Have asked Defence Ministry to further step up the rescue and relief operations across the state. Praying for the safety and well-being of the people of Kerala. @CMOKerala
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
CM Pinarayi Vijayan spoke to Prime Minister Shri Narendra Modi over phone. CM has requested more helicopters and Central forces for rescue operations. Prime Minister has promised all assistance. @PMOIndia
— CMO Kerala (@CMOKerala) August 16, 2018
पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कई इलाकों में मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है। कर्नाटक के कोडगु, दक्षिण कन्नड़, मैसूर, हासन, चिकमंगलुरु, शिवमोगा में नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। प्रशासन को इन जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी बेंगलुरु से केरल के कोझिकोड़, कन्नूर और कासरगोड़ जाने वाली राज्य परिवहन की बस सेवा रोक दी गई है।
Due to heavy rains and landslides, Karnataka State Road Transport Corporation bus services for Kannur, Kasaragodu and Mangalore suspended. https://t.co/kMGk9vqmcY
— ANI (@ANI) August 16, 2018
Last Updated Sep 9, 2018, 12:28 AM IST