मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 12 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में 14 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में तेज बारिश की आशंका है।
नई दिल्ली। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में कुछ घंटे तेज बारिश हो सकती है और वहीं अगले 24 घंटे में इन राज्यों में बारिश के आसार हैं। वहीं राजस्थान और पश्चिमी यूपी में गरज के बारिश होने की आशंका है।

मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 12 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में 14 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में तेज बारिश की आशंका है। पहाड़ी राज्यों में तेजी बारिश के कारण भूस्खलन भी हो सकता है। वहीं देश के पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जबकि कर्नाटक और केरल में बारिश के कारण हालत काफी हद तक खराब हैं।

