विवाद से पहले जाने फैसले की प्रक्रिया...

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सितंबर, 2017 में इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस की स्थापना के लिए नोटिस जारी किया था। 

इसके लिए सरकारी और निजी क्षेत्रों से ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड श्रेणी के तहत आईओई के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 

अधिकारप्राप्त विशेष समिति (ईईसी) ने मान्यता देने के लिए कुछ मानदंड निर्धारित किए थेः  
1. संस्थान के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता
2. अत्यधिक दक्ष और व्यापक अनुभव वाली कोर टीम का गठन
3. संस्थान की स्थापना के लिए धन की व्यवस्था
4. सालाना लक्ष्य एवं कार्ययोजनाओं को लेकर एक रणनीतिक विजन 

ग्रीनफील्ड श्रेणी के तहत आईओई दर्जे के लिए 11 आवेदन मिले थे। इनमें से जियो ही एकमात्र संस्थान था, जो इन चार पूर्व शर्तों को पूरा करता था।
सरकारी संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएस बैंगलोर को आईओई का दर्जा दिया गया है। 

जियो के उलट, सरकारी संस्थानों को अलग से 1,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। जियो को स्वायत्तता के अतिरिक्त कुछ नहीं मिलेगा।

निजी ब्राउनफील्ड श्रेणी में बिट्स पिलानी, मणिपाल एकेडमी ऑप हॉयर एजुकेशन को अधिक स्वायत्तता के साथ आईओई का दर्जा दिया गया है। 

"