क्रिसमस के मौके पर रेलवे ने लोगों को हैरिटेज ट्रेन का तोहफा दिया है। 25 दिसंबर को महू-कालाकुंड हैरिटेज ट्रेन सेवा  शुरू हो गई। वादियों, सुरंगों और हरियाली के बीच से गुजरने वाली इस ट्रेन में सफर करने के लिए स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ थी। बड़ी संख्या में बच्चे इस सफर का आनंद उठाने पहुंचे।

क्रिसमस की वजह से ट्रेन में सेंटा क्लॉज भी मौजूद था। अपने बीच सेंटा क्लॉज को पाकर ट्रेन में सफर कर रहे बच्चे भी काफी खुश थे। इस ट्रेन में खास बोगियां लगाई गई हैं। चेयर कार के साथ ही खास लग्जरी कोच भी लगा है। वहीं ट्रेन में मनपसंद खाने का भी पूरा इंतजाम है। इसके लिए बकायादा ट्रेन में एनाउंसमेंट भी किया जाता है।

हरी-भरी वादियां, झरने, पहाड़ों के बीच बहती नदी और उसके ऊपर बने पुल से गुजरती ट्रेन से रोमांचकारी नजारों को देखने का मजा कभी खत्म नहीं होगा। अंग्रेजों द्वारा बनाए इस ट्रैक को हैरिटेज ट्रैक नाम दिया गया है। 15 किलोमीटर के ट्रैक पर रोजाना हैरिटेज ट्रेन चलेगी। बड़ी लाइन बिछने के दौरान भी इस ट्रैक को बंद नहीं किया जाएगा। 

ट्रेन में लगी हैं लग्जरी बोगियां

कालाकुंड में पर्यटकों के ठहरने के लिए दो कोच बनाए गए हैं। एक कोच में दो लग्जरी बेडरूम हैं तो एक कोच में 16 बेड की डोरमेट्री है। एक बेडरूम का किराया 750 रुपये और डोरमेट्री का किराया 100 रुपये है।  ट्रेन में एक सामान्य व दूसरा लग्जरी कोच लगा है। कांच के इस लग्जरी कोच से लोग अपनी कुर्सी पर बैठकर ही हरी-हरी वादियों को देख पाएंगे। तीन घंटे में यह ट्रेन पूरा सफर करेगी। इस बीच ये तीन स्थानों पर रुकेगी और सभी जगह 25-25 मिनट का समय लोगों को घूमने के लिए देगी।