रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना  वायरस को लेकर बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने कहा कि अगर तब्लीगी जमात का कोई सदस्य अपनी यात्रा के इतिहास को छिपाता है तो उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा। हालांकि इससे पहले हिमाचल प्रदेश ये आदेश दे चुके है। जिसके बाद तब्लीगी जमात के लोगों ने घरों से बाहर निकल कर सरकार को अपने बारे में जानकारी दी।

दिल्ली के निजामुद्दीन के हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के बाद देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। क्योंकि तब्लीगी जमात के लोग देश के सभी  हिस्सों में घूमे। जिसके बाद देश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। अभी तक पूरे मामलों में तीस फीसदी से ज्याादा मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

 वहीं अब छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में नया आदेश दिया है। इस आदेश के तहत जिन लोगों ने तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्होंने अगर अपने यात्रा के इतिहास के बारे में जानकारी छिपाई तो राज्य सरकार उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ आईपीसी के 302 या 307 (हत्या या हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।