शिमला। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर डिस्ट्रिक के लंबलू पंचायत के 81 वर्षीय बुजुर्ग ग्राम प्रधान करतार सिंह चौहान ने एक अनोखी पहल की है। जिसकी चारों तरफ वाहवाही हो रही है। ग्राम प्रधान ने इस अभियान में महिला कार्यकर्ताओं को शामिल किया है। ताकि इसे और प्रभावी बनाया जा सके।

लंबलू पंचायत के प्रधान ने बनाई महिला कमेटियां
लंबलू पंचायत के 81 वर्षीय बुजुर्ग प्रधान करतार सिंह चौहान ने नशे पर रोक लगाने का संकप्ल लिया है। ताकि ग्राम पंचायत को नशा मुक्त बनाया जा सके। नशे पर रोक के लिए प्रधान ने प्रत्येक वार्ड में नशा मुक्त कमेटियां बनाई हैं। इन कमेटियों का जिम्मा सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं को सौंपा है। धूम्रपान मुक्त परिवार को आदर्श परिवार के नाम से सम्मानित भी किए जाने की घोषणा की गई है।

 

हर घर की महिला को भागीदार बनाने की योजना
इस अभियान में प्रत्येक घर की महिला सदस्य को शामिल करने की भी योजना है। इसके लिए कमेटियों का जिम्मा संभालने वाली महिलाएं घर-घर जाकर महिलाओं से संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराएंगी। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके घर में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान अथवा अन्य कोई नशा नहीं करता है।

रिटायर्ड शिक्षा उपनिदेशक हैं प्रधान करतार सिंह
संकल्प पत्र पंचायत भवन कार्यालय में जमा होगा। यदि किसी घर में कोई व्यक्ति नशा करता है तो महिला कार्यकर्ताओं को पंचायत को विश्वास दिलाना होगा कि निर्धारित अवधि में वह नशा मुक्त अभियान में भागीदारी देकर नशा करने वाले व्यक्ति को उसकी गंदी लत से दूर कर देंगी। प्रधान करतार सिंह चौहान शिक्षा विभाग में शिक्षा उपनिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

एक साल पहले सरकारी कार्यालयों से की थी शुरूआत
प्रधान ने बीते एक वर्ष से प्रशासन और सरकारी अधिकारियों के सहयोग से यह अभियान शुरू किया है, ताकि युवाओं को नशे की चपेट में आने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों के व्यक्ति नशा करते हैं, उनका परिवार महिला मंडल की ओर से निर्धारित जुर्माने की शुल्क का भुगतान करेंगे। प्रधान ने इससे पहले पंचायत के आसपास स्थित सरकारी कार्यालयों में यह अभियान शुरू कराया था। इसके साथ ही अब पंचायत समिति वार्डों में निरीक्षण कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें.....
Bihar Breaking News : खगड़िया में रफ्तार बनी काल, SUV कार ट्रैक्टर से टकराई, 8 बारातियों की मौत