शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के समर हिल क्षेत्र में बादल फटने से भूस्खलन हुआ। वहां मौजूद एक शिव मंदिर जमींदोज हो गया। जिस समय प्रकृति का यह कहर जमीन पर बरपा। मंदिर में एक परिवार के तीन बच्चों समेत सात सदस्य मौजूद थे। परिवार के पांच सदस्यों के शव मिल गए हैं, जबकि दो की तलाश जारी है। मृतकों में पवन शर्मा, उनकी पत्नी संतोष शर्मा, बेटा अमन शर्मा और बहू अर्चना शर्मा शामिल हैं। पवन शर्मा की तीन पोतियां भी उस दरम्यान मंदिर में ही थीं। 

एक परिवार के 5 सदस्यों की डेड बॉडी मिली, दो की तलाश जारी

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि परिवार के 5 सदस्यों की डेड बॉडी मिल गई है, जबकि दो लोग लापता हैं। हादसे के बाद रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। एक रिश्तेदार सुनीता शर्मा कहती हैं कि हम उन्हें जिंदा या मुर्दा स्वीकार लेंगे, बस उन्हें ढूंढ़ कर हमारे पास लाओ। तीन दिन से डेड बॉडी का इंतजार कर रहे हैं।

दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू आपरेशन जारी

हादसे में लापता लोगों की एक रिश्तेदार सुनेधी कहती हैं कि भगवान ने हमारे साथ क्या किया, यह हमें नहीं पता है। प्रशासन को ऐसे इलाके को सुरक्षित बनाना चाहिए। यह व्यवस्था भी करनी चाहिए कि ऐसी स्थितियों में पानी तुंरत कम हो जाए। SDRF और पुलिस की टीम लगातार दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मौत का खौफनाक मंजर देखकर पड़ोसी और परिजनों में दहशत है। इलाके में मातम पसरा है।  

लापता लोगों के जीवित मिलने की उम्मीद छोड़ चुके हैं परिजन

हादसे में लापता लोगों के एक पड़ोसी मेहर सिंह एच वर्मा ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि कल ही हम लोगों ने परिवार के 4 सदस्यों का अंतिम संस्कार किया है। परिवार अपनी तीन पीढ़ियों को खो चुका है। अचानक परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ा टूटा है कि रो-रोकर सबका बुरा हाल है। हालत यह है कि लापता लोगों के रिश्तेदार अब उनके जीवित मिलने की उम्मीद भी छोड़ चुके हैं। रिश्तेदार चाहते हैं कि किसी तरह डेड बॉडी रिकवर हो जाए तो वह उनका अंतिम संस्कार कर सकें।

क्या है मामला?

आपको बता दें कि शिमला के समर हिल इलाके में लैंडस्लाइड से ऐसी तबाही मची कि इलाके में अब तक रेस्क्यू आपरेशन जारी है। परिजन लापता लोगों की लाश मिलने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर सकें। हालत यह है कि प्रभावित क्षेत्र से अब तक पूरी तरह मलबा नहीं हट सका है और न ही हादसे में लापता लोगों के बारे में कोई जानकारी मिल सकी है। बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से जलप्रलय से हालात हैं। जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं।