राजस्थान के पाली में माइनिंग खदान में करीब 150 टन की चट्टान गिरने से बुधवार को आधा दर्जन मजदूर दब गए। जिनमें तीन की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। दो को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
पाली। राजस्थान के पाली जिले में बुधवार को माइनिंग खदान में एक बड़ा हादसा हो गया। माइनिंग खदान में बैठे आधा दर्जन मजदूरो पर अचानक से करीब 150 टन की चट्टान गिर गई। जिसमें दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, बाकी तीन घायल है। जिनमें एक की हालत गंभीर बताते हुए स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने जोधपुर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही गुड़ा एंदला और ताकतगढ़ थाने की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू करके पत्थरों के मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकल गया।
पाली जनपद के गुड़ा एंदला थाना अंतर्गत साकदडा गांव ( चानोद) के समीप 21 फरवरी को पत्थरों की खदान में बैठे थे। गुंडा एंदला थाने के हेडकांस्टेबल अमराराम ने बताया कि जिस माइंस में मजदूर बैठे हुए थे। उसी में अचानक ऊपर से करीब 150 से 200 टन की भारी चट्टान गिर गई। जिसमें सभी मजदूर दब गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता तब तक में तीन लोगो की मौत हो चुकी थी। मृतकों में महावीर (20), हेमराज (23), मोहन कुमार (22) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शांति (25) गंभीर रूप से घायल है। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। इनके अलावा ईश्वर (25) और श्रवण कुमार (23) को मामूली चोटे आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
Last Updated Feb 21, 2024, 5:42 PM IST