रामपुर। रामपुर में एक महिला को उसके पति द्वारा तीन तलाक दिए  जाने का मामला सामने आया है। महिला का पति साउथ अफ्रीका में काम करता है और उसने वहां से उसे फोन किया और दूसरी तरफ से आवाज आई तलाक-तलाक-तलाक और उसके बाद फोन कट गया। इसके पुलिस ने थाने में संपर्क किया हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। हालांकि महिला पहले पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा चुकी है।

जानकारी के मुताबिक रामपुर सिविल लाइंस थाने के तहत आने वाले अजीतपुर गांव की शमशीर जहां को उसके पति रिजवान ने साउथ अफ्रीका से फोन कर तीन तलाक दे दिया है। हालांकि पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। महिला का विवाह नौ सितंबर 2012 को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर थाना अंतर्गत किला खेड़ा के रिजवान के साथ हुआ था।

शादी के बाद से ही शमशीर जहां को उसके ससुरालवालों ने दहेज करे लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है जबकि महिला के पिता की मृत्यु हो चुकी है और उसके बाद कोई संपत्ति भी नहीं है। लेकिन उसके बाद भी परिवार वाले उसे प्रताड़ित करे रहे। महिला का कहना है कि उसके भाई ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था। लेकिन उसके बावजूद ससुरालवाले 10 लाख रुपये की मांग रह रहे थे।

महिला का कहना है कि उसका पति साउथ अफ्रीका में नौकरी करता है और शादी के 22 दिन बाद ही वह साउथ अफ्रीका चला गया। इसके बाद वह दो साल के बाद भारत लौटा और कुछ दिन यहां रूकने के बाद वापस चला गया। इस दौरान ससुरालवाले उसे लगातार परेशान करते रहे। शमशीर जहां को ज्यादा परेशान करने पर उसने रामपुर महिला थाने में ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

इससे नाराज होकर पांच अगस्त को उसके पति ने उसे साउथ अफ्रीका फोन पर ही तलाक दे दिया। रिजवान ने उसे फोन पर तीन बार तलाक बोलकर उससे किनारा कर दिया है। लिहाजा महिला ने थाने में रिपोर्ट के लिए थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।