कुशीनगर. कसया थाना क्षेत्र के बतरडेरा गांव के सामने नहर की पटरी पर रविवार की शाम एक महिला खून से लथपथ मिली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां इलाज के बाद होश में आई महिला ने पति पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया। कहा कि, शादी के छह वर्ष बाद कोई संतान नहीं हुआ, इससे पति नाखुश था। दूसरी शादी करने के लिए पति ने रास्ते से हटाने के लिए लोहे के राड से हमला कर दिया, लेकिन मैं बच गई। 

पुलिस के अनुसार, विशुनपट्टी गांव निवासी हरीश प्रसाद रविवार दोपहर पत्नी को बिहार ले जाने के लिए बाइक से निकला था। लेकिन हरीश ने जान बूझकर रात कर दी। महिला ने इसका कारण पूछा तो बताया कि, वह रास्ता भटक गया है। महिला ने बताया कि, प्यास लगने पर उसने रास्ते में पति से पानी मांगा। पति ने बाइक रोककर साथ लाए लोहे की राड से सिर और गर्दन पर कई प्रहार किया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। 

महिला ने अपना मायका थाना खड्डा स्थित भुजौली बाजार बताया। गंभीर रूप से घायल महिला गिदहा गांव की ओर रजवाहा की पटरी पकड़ कर आई। नौका टोला के सामने वनसप्ती माता के स्थान के समीप गिरी और बेहोश हो गई। उसे जब ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। महिला ने पति के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करने की बात कही है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।