नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में बढ़ता जा रहा है। लेकिन कई अफसर सरकार नियमों को माखौल उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामना केरल में सामने आया है। जहां सिंगापुर से लौटे आईएएस अफसर ने लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई और अपने घर में रहने के बजाय वह अपने मूल स्थान कानपुर आ गया। अब केरल सरकार ने आईएएस को नोटिस देकर मामला दर्ज किया गया।

जानकारी के मुताबिक कोल्लम के उप-कलेक्टर अनुपम मिश्रा की हाल ही में शादी हुई थी और हनीमून में मलेशिया और सिंगापुर गए थे। लेकिन कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन्हें अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई थी। लेकिन मिश्रा केरल से अपने घर कानपुर चले आए और इसकी जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी।  यही नहीं मिश्रा ने क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया। मिश्रा लगभग दस दिन पहले ही सिंगापुर से लौटे थे और उन्हें 'होम क्वारंटाइन' का आदेश दिया गया था। लेकिन इसके बाद मिश्रा अपने भाई के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए और वहां से कानपुर पहुंच गए।

जिला कलेक्टर बी अब्दुल नासिर के मुताबिक अनुपम मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से राज्य लौटे थे और उन्हें कोरोनोवायरस प्रकोप के मद्देनजर क्ववारंटाइन प्रोटोकॉल के तहत घर में रहने की सलाह दी गई थी।मिश्रा अपनी शादी के बाद छुट्टी पर थे और उन्होंने मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा करने की अनुमति ले ली थी। उनका कहना है कि हमने उनसे बेंगलुरु को अपना वर्तमान पता और यात्रा विवरण उपलब्ध कराने को कहा था। विदेश यात्रा से केरल लौटने पर, उनका मेडिकल परीक्षण हुआ और उनमें कोई लक्षण नहीं दिखा।

गौरतलब है कि 2016 बैच के आईएस अफसर अनुपम मिश्रा विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने अपने पिता के नाम पर लाइसेंसी रिवाल्वर ली थी, जिसका पता उन्होंने  तिरुवनंतपुरम के सरकारी गेस्ट हाउस का दिया था। मिश्रा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कई बैंकों से लोन लिया है और ये लोन डिफॉल्ट हो चुका है। उन्होंने कथित तौर पर अपने ड्राइवर के नाम पर कई लोन लिए थे, लेकिन चुकाया नहीं था।