नई दिल्ली। पाकिस्तान में सेना के हाथ की कठपुतली बने प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार अक्टूबर के बाद कभी भी गिर सकती है। ये पाकिस्तान के जाने माने भविष्यवक्ता का दावा है। पाकिस्तान में भविष्यवक्ता को नजूमी कहा जाता है। पाकिस्तान के मशहूर नजूमी प्रोफेसर गनी जावेद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के हालत और ज्यादा खराब हो जाएंगे और अक्टूबर के बाद इमरान खान की सरकार दिक्कतों में आ सकती है। अभी तक गनी जावेद ने जो भविष्यवाणियां की हैं वह ज्यादातर सच साबित हुई हैं।

इसके लिए नजूमी गनी जावेद के अपने तर्क हैं। उनका कहना है कि जो ग्रहों की स्थिति बन रही है। उसके मुताबिक अगले महीने इमरान खान की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ेगी। मौजूदा हालत से बदत्तर हालत होंगे और इमरान खान के समझ में नहीं आएगा कि वह क्या करे। पाकिस्तान में गनी जावेद अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने दावा किया है कि इमरान खान की सरकार पर मुसीबतें बढ़ने जा रही हैं। गनी जावेद की अभी तक की गी ज्यातातर भविष्यवाणियां सत्य साबित हुई हैं। 

इमरान को लेकर की गई ज्योतिष की गणना के मुताबिक जावेद का कहना है कि उनके ग्रह सही नहीं चल रहे हैं। पहले तो अक्टूबर में हालत में खराब होंगे और फिर पांच नवंबर से 18 नवंबर तक हालत और ज्यादा खराब हो जाएंगे और इसके कारण इमरान खान में दबाव में रहेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पीएम पर सेना का दबाब है और जिसके कारण इमरान खान डिप्रेशन के शिकार होंगे। गनी जावेद का कहना है कि जो हालत सन् 1776 में अमेरिका में थे वही स्थिति अभी पाकिस्तान की भी है। अमेरिका में उस दौर में वहां की सरकार गिर गई थी और नई सरकार बनी थी।

अभी भी ग्रहों की स्थिति वैसे ही है। गौरतलब है कि इमरान खान की बीवी बुशरा बीबी भी एक जानी मानी तांत्रिक हैं। जिनसे इमरान खान अकसर सलाह लेते हैं। पिछले दिनों इमरान खान ने भारत के साथ खराब संबंधों के लिए बुशरा बीबी से सलाह मांगी थी। यही नहीं पिछले दिनों ही इमरान खान की तलाकशुदा दूसरी बीवी रेहम खान ने दावा किया था कि इमरान खान पाकिस्तानी सेना के हाथ की कठपुतली हैं।

उन्होंने कहा था कि सेना जिसे चाहेगी उसे प्रधानमंत्री बनाएगी और जो कठपुतली बनने को तैयार होगा। वह सेना का खास होगा और सत्ता पर काबिज होगा। वहीं कश्मीर पर इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के बीच में मतभेद चल रहे हैं। इमरान पाकिस्तान को लेकर जिस तरह से बयान दे रहे हैं। उसको लेकर इमरान खान से सेना नाराज है।