नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने की धमकी दी है। हालांकि पाकिस्तान है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछली बार बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद एयरस्पेस बंद करने के कारण पाकिस्तान को 688 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हो चुका है और एक बार फिर इमरान सरकार अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने जा रही है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खराब है और उसके बाद इमरान खान सरकार इस तरह की धमकी दे रहा है।

इमरान खान सरकार में कैबिनेट मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान अपना एयरस्पेस भारत के लिए पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहा है और इसके लिए कैबिनेट की बैठक में बातचीत हो चुकी है। चौधरी ने कहा कि अफगानिस्तान और भारत के बीच पाकिस्तान के रास्ते हो रहे व्यापार पर भी  प्रतिबंध लगाने की योजना है और जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है।

हालांकि अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो उसे दो तरह से नुकसान होगा। पहला अपना एयरस्पेश बंद करने के बाद उसको राजस्व नहीं मिलेगा जबकि दूसरा भारत भी अपना एयरस्पेस बंद करेगा तो पाकिस्तान की जहाज कंपनियों को इससे नुकसान होगा।

गौरतलब है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। जिसके कारण उसे 688 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। जबकि उसकी तुलना में भारत को महज 2 सौ करोड़ का नुकसान हुआ। पाकिस्तान ने 140 दिनों तक अपने एयरस्पेस को बंद किया था।

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद खौफ में पाक

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान खौफ में था। उसने पहले एयरस्पेस खोलने के लिए शर्त रखी थी भारत अपने एयरपोर्ट से फाइटर जेट प्लेन को हटा दे। क्योंकि पाकिस्तान को डर था कि भारत फिर से एयरस्ट्राइक कर सकता है। हालांकि बाद में आर्थिक मोर्चे पर कमजोर पड़ने के बाद पाकिस्तान ने एयरस्पेस खोला था।