दिवाली के महोत्सव पर अयोध्या में आज(6 नवंबर) भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मुख्य गेस्ट के रूप में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सूक हिस्सा लेंगी।

इस खास मौके पर अयोध्या को दुलहन की तरह सजा दिया गया है, जिसे देखकर आप अपनी आंखे एक पल के लिए नहीं झपका पाएंगे। पूरे अयोध्या शहर को खूब सजाया गया है और सड़कें एवं धरोहर इमारतें रोशनी से सजा दी गई हैं। सरयू नदी के घाट पर भगवान राम और हनुमान जी की मूर्तियां लगाई गई हैं।

नदी के घाट के पास के मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है और घाट की सीढ़ियों पर लाखों दीपक लगाए गए हैं। दीपावली समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वालीं किम के स्वागत में मंगलवार को दीपक जलाए जाएंगे। इतने अधिक दीपकों को जलाने का एक मकसद इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराना भी है।

इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आएंगे। बताया जा रहा है कि इस खास मौके पर वह कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।