अयोध्या शहर को खूब सजाया गया है और सड़कें एवं धरोहर इमारतें रोशनी से सजा दी गई हैं।
दिवाली के महोत्सव पर अयोध्या में आज(6 नवंबर) भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मुख्य गेस्ट के रूप में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सूक हिस्सा लेंगी।
इस खास मौके पर अयोध्या को दुलहन की तरह सजा दिया गया है, जिसे देखकर आप अपनी आंखे एक पल के लिए नहीं झपका पाएंगे। पूरे अयोध्या शहर को खूब सजाया गया है और सड़कें एवं धरोहर इमारतें रोशनी से सजा दी गई हैं। सरयू नदी के घाट पर भगवान राम और हनुमान जी की मूर्तियां लगाई गई हैं।
Preparations underway for #Deepotsav in Ayodhya today. South Korean First Lady Kim Jung-sook will take part in the the festival. #Diwali pic.twitter.com/ek3k39xHWk
— ANI UP (@ANINewsUP) November 6, 2018
#Ayodhya in full glory
— swati (@swati2206) November 4, 2018
Full credit to @myogiadityanath @TajinderBagga @narendramodi @AsYouNotWish @davidfrawleyved #DiwaliInAyodhya pic.twitter.com/iy8HMSazaO
These pictures from Ayodhya are just enchanting ! ❤
— Meera (@_Ethereal_01) November 4, 2018
Can't take off my eyes 😍#AyodhyaKiDiwali #Ayodhya #Diwali #Diwali2018 pic.twitter.com/M1lWkqWhgY
नदी के घाट के पास के मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है और घाट की सीढ़ियों पर लाखों दीपक लगाए गए हैं। दीपावली समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वालीं किम के स्वागत में मंगलवार को दीपक जलाए जाएंगे। इतने अधिक दीपकों को जलाने का एक मकसद इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराना भी है।
इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आएंगे। बताया जा रहा है कि इस खास मौके पर वह कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।
Last Updated Nov 6, 2018, 2:25 PM IST