यूरोप की एक एयरलाइंस पर आरोप लगाया लगा है कि उसने एक भारतीय परिवार के साथ अभद्रता की और उन्हे प्लेन से उतार दिया। परिवार का आरोप है कि उनका गुनाह केवल इतना था की उनके साथ एक 3 साल का बेटा था जो रो रहा था। 

परिवार का आरोप है कि बच्चे के रोने पर मां उसे चुप करा रही थी लेकिन केबिन क्रू के एक सदस्य ने उनके उपर बहुत खराब टिप्पणी की और उन्हें प्लेन से उतार दिया। परिवार ने इसकी शिकायत उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से की है।

ब्रिटिश एयरवेज से उतारे पीडित यात्री एपी पाठक ने बताया, 'हम लंदन से बर्लिन के लिए ब्रिटिश एयरवेज में सफर कर रहे थे, तभी हमारे बेटे ने रोना शुरू कर दिया और फ्लाइट का एक अटेंडेंट आया और हमें धमकी देने लगा कि अगर बेटे को चुप नहीं कराया तो मेरे बेटे को खिड़की से फेंकदेगा। 

इसके बाद उसी क्रू मेंबर ने हमारे रंग को लेकर बेहद खराब शब्द और अपमानजनक अपशब्दों का प्रयोग किया। कुछ देर बाद उसने सिक्यॉरिटी को बुलाया और हमें उतार दिया। 'हमारे पीछे बैठे भारतीय परिवार ने बच्चे को चुप कराने की कोशिश की तो उनको भी हमारे साथ ही फ्लाइट से उतार दिया गया।

कथित तौर पर यह रंगभेद की यह घटना ब्रिटिश एयरवेज की लंदन-बर्लिन फ्लाइट (बीए 8495) में हुई। घटना 23 जुलाई की है, पीड़ित एपी पाठक सड़क एंव परिवहन मंत्रालय तैनात हैं और 1984 बैच के भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी हैं।

घटना पर ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, 'हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। किसी भी शख्‍स के साथ इस तरह का बर्ताव बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता। हम अपने कस्टमर से लगातार संपर्क में हैं और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।'