Canada India Travel Advisory: खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह निज्जर के हत्या के मसले पर भारत-कनाडा के रिश्तोंं (india-canada relation) में तनाव आ गया है। बीते दिनों जस्टिन ट्रूडो (justin trudo) की सरकार ने भारत जाने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। भारत ने भी कनाडा को करारा जवाब देते हुए भारतीय खासकर छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
न्यूज डेस्क। भारत और कनाडा के खराब होते रिश्तों के बीच केंद्र सरकार ने कनाडाई सरकार को करार जवाब दिया है। मंगलवार को कनाडा ने भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। जिसके जवाब में भारत ने भी भारतीय नागरिकों खासकर छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मोदी सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनितिक तौर पर समर्थित हिंसा को देखते हुए कनाडा में रहने वाले भारतीय लोगों और वहां जाने का विचार कर रहे लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतनें का आग्रह किया है।
कनाडा ने पहले जारी की थी एडवाइजरी
गौरतलब है, बीते दिन कनाडा की ओर से जारी एडवाइडरी में कहा गया था कि आतंकवादी हमलों के खतरे को देखते हुए कनाडाई नागरिक भारत में अत्यधिक सावधानी बरतें और हो सके तो भारत की गैर जरूरी यात्रा करने से बचे। दूसरी ओर भारत सरकार की एडवाइजरी कनाडा के कदम के जवाब में दी गई है। केंद्र सरकार ने कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों, आपराधिक हिंसा के मद्देनजर अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
Advisory for Indian Nationals and Indian Students in Canada:https://t.co/zboZDH83iw pic.twitter.com/7YjzKbZBIK
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 20, 2023
एडवाइजरी में भारतीय समुदाय को टारगेट करने का जिक्र
एडवाइजरी में कहा गया है कि हाल की धमकियों में भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय को टारगेट किया गया है। इन धमकियों में उन लोगों को खासतौर पर टारगेट किया गया है। जो भारत विरोध एजेंडे की आलोचना करते हैं। इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन जगहों पर जानें से बचें जहां ऐसी घटनाएं हुई हैं। इसके साथ ही कनाडा में गिरती कानून व्यवस्था के मुद्देनजर भारतीय छात्रों को खास एहतियात बरतने और भारतीय छात्रों को मदद एप के जरिए ओटावा भारतीय उच्चायोग-वैंकूवर-टोरंटो कांसुलेट्स में रजिस्टर करने की सलाह दी गई है।
भारत के रिएक्शन पर नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो ?
कनाडा के लगाए गए आरोपों पर बीते दिन जस्टिन ट्रूडो के स्वर बदल गए थे। मंगलवार को उन्होंने कहा था, कनाडा सिख अलगाववादी नेता की हत्या से जुड़े होने को लेकर भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है। हम चाहते हैं कि नई दिल्ली इस मुद्दे को गंभीरता से ले हम भारत को उकसाने और इसे आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Hardeep Singh Nijjar: कौन था हरदीप सिंह निज्जर?5 पांइट्स में जानें...मर्डर पर कनाडा और भारत के बीच तल्खी?
Last Updated Sep 20, 2023, 5:21 PM IST